/mayapuri/media/post_banners/9f72e0272389a91ddce7869bd16ca5d1cd4b97fe3f74d7c31a5c1efd24e26a46.jpg)
बॉलीवुड के बेहद डैशिंग एक्टर में शुमार टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘गणपत’ को लेकर काफी चर्चित है। इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग में काफी बिज़ी है। इसी के साथ टाइगर के फैंस के लिए एक बहुत ही बढ़िया खबर सामने आई है। हाल ही में घोषणा की गई है कि, टाइगर की फिल्म ‘गणपत’ 23 दिसंबर 2022 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
आपको बता दें कि, एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘गणपत’ के नए मोशन पोस्टर के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। वहीं टाइगर ने फिल्म के मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘तैयार रहना’, गॉड के आशीर्वाद से जनता को मिलने आ रेला है ‘गणपत’। अगले साल क्रिसमस पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में, # 23 दिसंबर। वहीं इतना ही नहीं अगले साल दर्शकों को एक नहीं बल्कि एक साथ दो फिल्मों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
वहीं अगले साल यानी साल 2022 में केवल फिल्म ‘गणपत’ ही नहीं बल्कि ‘मैरी क्रिसमस’ भी रिलीज होगी। जो कि क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज की जाएगी। बता दें कि, मशहूर फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन ने भी अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। वहीं फिल्म मेरी क्रिसमस 23 दिसंबर साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विजय सेतुपति नजर आएंगे।
इसी के साथ ये कहना भी गलत नहीं होगा कि, अगले साल 2022 में इन दोनों फिल्म के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। एक तरफ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ होगी तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ होगी। वहीं अभी से फैंस में इन दोनों फिल्म के लिए काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।