/mayapuri/media/post_banners/45d8528f8f802c15d4a776837b519d8373c22a22d995d02a61c7c95f874f2a03.jpg)
कैटरीना कैफ़ इन दिनों सलमान ख़ान के साथ अपनी फ़िल्म भारत के लिए चर्चा में रहती हैं। लेटेस्ट अपडेट यह है कि कैटरीना कैफ़ ने अपने लिए एक नयी और चमचमाती लक्ज़री कार खरीदी है। गौरतलब है कि कैटरीना के कलेक्शन में कई शानदार कारें हैं। उनके पास 42 लाख रुपए की ऑडी क्यू 3 के अलावा मर्सिडीज एमएल 350 (50 लाख रुपए) और ऑडी क्यू 7 (80 लाख रुपए) भी पहले से है।
/mayapuri/media/post_attachments/a0b119f9a5bf7015b208eca3fefc00e2852c027d71626dcc4c8caf88579f9eb1.jpg)
अब कैटरीना ने रेंज रोवर पर भरोसा जताया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैटरीना की नयी चमचमाती हुई यह सफ़ेद रेंज रोवर कार लेकिन खबरों की माने तो यह खबर सामने आ रही है की यह गाडी उन्हें सलमान ने गिफ्ट की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सलमान खान ने पिछले दिनों चार लग्जरी कार खरीदी हैं. हर एक कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये के करीब है. इनमें एक अपने लिए दूसरी अपनी बहन अर्पिता, तीसरी भाई अरबाज के लिए और चौथी कटरीना कैफ के लिए खरीदी गई है. सूत्रों के आधार पर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कैटरीना ने लग्जरी कार का टॉप मॉडल चुना है. उनके कलेक्शन में ऑडी पहले से है.