/mayapuri/media/post_banners/2c514d24e8b792317af48ae0eefe1b3de1ab62eab122b904cd505ca9ae9da3b2.png)
Katrina Kaif: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल के साथ-साथ डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. जिसके बाद अब रश्मिका मंदाना के बाद मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी डीपफेक का शिकार हो गई हैं.
कैटरीना कैफ हुई डीपफेक का शिकार
/mayapuri/media/post_attachments/69781969e4511e844cce00e243789175be95d7149403ec93670874d244867ef1.jpg)
दरअसल, एआई तकनीक की मदद से किसी ने आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना के टॉवल वाले सीन के साथ छेड़छाड़ की है. मॉर्फ्ड तस्वीर में यूजर ने कैटरीना के टॉवल वाले सीन के साथ छेड़छाड़ की है और एक्ट्रेस को टॉवल की जगह शर्मनाक कपड़े पहना दिए हैं. एक्ट्रेस की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और अब उन्हें बिकिनी में दिखाया गया है. जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. कई यूजर्स ने इसे लेकर कार्रवाई की मांग भी की है.
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो पर की गई कार्रवाई करने की मांग
/mayapuri/media/post_attachments/11c8c38a94da2d383dc1fcf40978f08974db4889165e46d2740c8962b9a717d2.jpg)
बता दें कैटरीना से पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक्ट्रेस डीप क्लीवेज दिखाते हुए एक लिफ्ट में दाखिल होती नजर आ रही हैं. दरअसल यह वीडियो ब्रिटिश सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज़ारा पटेल का था जिसमें रश्मिका के चेहरे के साथ छेड़छाड़ की गई थी. रश्मिका के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और मृणाल ठाकुर ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)