/mayapuri/media/post_banners/9680b0194583e255e122e30dd0fdf9e78c8d1f32c580e739c17774fc4d0ff53f.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
हाल ही में अब का कैटरीना एक वीडियो सामने आया है। दरअसल . कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना क्रिकेट खेलती दिख रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना चौके-छक्के लगाती दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- पैकअप के बाद 'भारत' के सेट पर क्रिकेट। वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है।
बता दें की इससे पहले सलमान का भी एक वीडियों फिल्म भारत के सेट से काफी वायर हो रहा था जिसमें सलमान भी क्रिकेट खेलते हुए चौके-छक्के लगाते दिख रहे थे।और उन्होंने कैप्शन लिखा था -भारत खेलेगा
फिल्म की बात करें तो यह साउथ कोरियन ड्रामा फिल्म 'ओड टु माय फादर' पर आधारित होगी। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।