/mayapuri/media/post_banners/2131671498bd2c00b3fb42ba03e052fd2a7eee81b42fff36257e2654e2c9b069.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस फिल्मों में उनकी अदाकारी के साथ साथ उनके लुक को भी बेहद पसंद करते है। कैटरीना बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसस में से एक है। लोग उनके बोल्ड अंदाज के फैन है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में कैटरीना ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/89f5dfa2009dd18752284443f8efa4f38731d929b9b34755af034541c46e0287.jpg)
तस्वीरों में कैटरीना व्हाइट कलर की ब्रा के साथ उसी के मैचिंग के शॉर्टस और जैकेट पहने नजर आ रहा है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। दूसरी तस्वीर में वह बीच के किनारे दिख रही है। तस्वीर में उनका बोल्ड अँदाज साफ नजर आ रहा है। कैटरीना कैफ की यह फोटो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैस को उनका सेक्सी लुक बेहद पसंद आ रहा है। वैसे तो दें कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।वह आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है। अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने पर कैटरीना ने एक वीडियों शेयर कर फैंस को धन्यवाद भी कहा था।
/mayapuri/media/post_attachments/40349d19b577d33b25b2a3037db670beb5b800ed6d97b642cf405db37a0875be.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e2c7c4df4e2cdfeefcaabe45d5f5ebbc7542a842cf10cecc180e0010ab62e10.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना ने बीते दिनों ही फिल्म 'भारत' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही अहम किरदार में नजर आएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)