/mayapuri/media/post_banners/7e52a558440b9dccb7ca20f9cb464ba3d0c67f081e895f18fca0a794fe42a67d.jpg)
सलमान खान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका चोपड़ा को बाहर निकलने के बाद, कैटरीना कैफ को आखिरी मिनट में को साईन किया गया था। और जबसे कैटरीना का नाम इस फिल्म से जुड़ा है, फिल्म तब से ही सुर्ख़ियों में छाई हुई है। आपको बता दें की भारत के सेट से कईं अलग अलग तरह की तस्वीरें वायरल होती रही है चाहे वो सलमान और कैटरीना का लुक हो या फिर सलमान की माँ सलमा के साथ कैटरीना की तस्वीर। कैटरीना हमेशा फिल्म के साथ सुर्ख़ियों में छाई रहती है।
हाल ही में कैटरीना ने सलमान के साथ 'भारत' में माल्टा के शूटिंग शेड्यूल को पूरा किया है। कैट फिल्म में कई अलग-अलग लुक में दिखने वाली है। जबकि सलमान भारत लौट आए लेकिन कैटरीना 'भारत' के अगले शेड्यूल से पहले दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए लंदन चली गयी है। कैटरीना ने अपनी बहन ईसाबेल के साथ मस्ती करते हुए अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है. इसाबेल भी सूरज पंचोली के साथ अपनी डेब्यू फिल्म टाइम टू डिस्को की शूटिंग लंदन में कर रही है. वहीँ कैटरीना भी अपने दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर मस्ती कर रही है। जिसका एक मोनोक्रोम वीडियो उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। आप भी देखें वीडियो!!!