New Update
/mayapuri/media/post_banners/82632af4c9467345d19cf0cab348592b95c558aec025a62ab65ca6340933e387.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी है। उनके साथ इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे
/mayapuri/media/post_attachments/0a5190c18b931e2087dd623c7b2bed85c6c4153ada037767899b3d51fd2e8394.jpg)
हाल ही में कैटरीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था इस तस्वीर में कैटरीना हारमोनियम के साथ संगीत का रियाज करते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर को देखकर हम कह सकते हैं कि कैटरीना फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।
बता दें की कैटरीना कैफ फिल्म 'जीरो' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म मे शाहरुख के साथ नजर आएंगी इस फिल्म के काफी पोस्ट भी रिलीज किए गए है। जो की लोगो को काफी पसंद आए है। इसके अलावा कैटरीना, आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)