/mayapuri/media/post_banners/a083499701214775aeddaca043f76416e5e0c0ed67f6b5fa1a0f3b0e6d94260a.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के अलावा अपने हॉट और सेक्सी लुक को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। कैटरीना बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसस में से एक है। लोग उनके बोल्ड अंदाज के फैन है। हाल ही में कैटरीना ने अपने इँस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/9ffa5330ba07db5696c3147b44cdd7d604e94fb98b6a1f191d3bae09193d4143.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8060ca959025da73ee26c6d19d8d0bf09a4d4fde19d503b8b4c62f3d5414e8a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7321b4f42fe4d72d3fdaf0028c7ef1d20ad2886aa8a27e1e685fb043ab9f333d.jpg)
शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीरों में कैटरीना पिंक कलर की फ्लोवर प्रिंटेड साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं, उनकी साड़ी के साथ लगी बेल्ट काफी क्लासी लग रही हैं। साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज ईयरिंग्स और खूले बाल उनके लुक और भी ग्लैमरस बना रहे है। इन तस्वीरें में कैटरीना का गॉर्जियस लुक साफ दिख रहा है। उनकी इस साड़ी को सब्यासाची ने डिजाइन किया है। इसके अलावा कैटरीना वेस्टर्न ड्रेस में भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। यह वन शोलडर गाउन है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। कैटरीना कैमरे के सामने मुसकुराते हुए पोज भी दे रही है। कैटरीना कैफ की यह फोटो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैस को उनका सेक्सी लुक बेहद पसंद आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/5f44abb066630e2062a1fd237ff2051e0612a9df8024603755acbc74fde90dee.jpg)
कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।वह आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है। अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने पर कैटरीना ने क वीडियों शेयर कर फैंस को धन्यवाद कहा था। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना ने बीते दिनों ही फिल्म 'भारत' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही अहम किरदार में नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/dcd0dfcaabf7ca70fd204df9609816962d204aab1880aca065236bc0ac570ffd.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)