/mayapuri/media/post_banners/eedc5ad9f999e667b155e1a3340c98a07268b69d84fc1b6b6efdad9e4034c50a.jpg)
कैटरीना और रणबीर का ब्रेकअप हुए काफी टाइम हो गया। लेकिन अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' के लिए उन्हें न चाहते हुए भी साथ काम करना पड़ रहा था। जिसका गम तो आप अनुराग बासु से ही पूछिए जिन्होंने अपनी फिल्म कम्पलीट करने के लिए इन दोनों के सारे नखरे उठाए थे। लेकिन अब ये फिल्म रिलीज़ हो रही है और कैटरीना भी अपनी गलती को समझ आगे बढ़ रही हैं तभी तो न चाहते हुए भी उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर क्या है। जो की 'जग्गा जासूस' के न्यू सॉन्ग 'उल्लू का पठ्ठा' की मेकिंग है जो की हाल ही में रिलीज़ हुआ था जिसमें रणबीर और कैट की जबरदस्त केमेस्ट्री को देखा जा सकता है। लेकिन कैटरीना अब इस वीडियो के जरिये सॉन्ग के पीछे के सीन भी दिखा दिए हैं। जिसमे कैटरीना रणबीर के साथ मस्ती करते दिख रही हैं जिसे खुद कैट ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। जिसमें आप देख पाएंगे कि पहले तो कैट रणबीर को चिड़ा रही हैं। इसके बाद दोनों डांस करने लगते हैं। यह डांस स्टेप्स अपने आप में काफी अलग है। आपको बता दें कि, कैट ने अपने फेसबुक पेज पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि नांच मेरी जान पैसा मिलेगा। क्योंकि इस सॉन्ग में दोनों अलग अलग जगह डांस करके पैसे कमाते हैं। जाहिर ये मेकिंग का वीडियो इन दोनो के ब्रेकअप के पहले का लग रहा है क्योंकि इतनी अच्छी केमिस्ट्री ब्रेकअप के बाद तो बिल्कुल नहीं हो सकती तो आप भी देखिये ये वीडियो
width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FKatrinaKaif%2Fvideos%2F1903166259960577%2F&show_text=0&width=560' width='560' height='315' frameborder='0' scrolling='no' allowfullscreen='allowfullscreen'>