Advertisment

*कैटरीना कैफ़ ने कहा शिखा मल्होत्रा को रियल हीरो*

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
*कैटरीना कैफ़ ने कहा शिखा मल्होत्रा को रियल हीरो*
Jyothi Venkatesh
फ़िल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा जो कि अपनी नर्सिंग की डिग्री का सही उपयोग करते हुए देशसेवा में बतौर नर्स मुम्बई के एक अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा सुश्रुषा कर रहीं है और जहां पूरा देश उनके इस कार्य की प्रशंसा किये जा रहा है वहां फ़िल्म इंडस्ट्री में अब तक उनके इस सराहनीय काम को लेकर चुप्पी छाई हुई थी। आज पहली बार इंडस्ट्री की तरफ से उनके इस कार्य की प्रशंसा की खबर आ रही है कि वरिष्ठ अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने उन्हें रीयल हीरो बताया और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने शिखा मल्होत्रा की वायरल हो रही ब्रेव स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी बनाते हुए और उन्हें टैग करते हुए लिखा कि शिखा मल्होत्रा एक रीयल हीरो हैं। जब इस बारे में शिखा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जब वो आज अपनी लंबी ड्यूटी से थकी-हारी वापस घर लौटी और अपना मोबाइल देखते हुए जब उनको कैटरीना का टैग दिखा और उन्होंने उनका मैसेज पढ़ा तो एकदम से सारी थकान फुर्र हो गई, जवाब में उन्होंने तुरंत कैटरीना को धन्यवाद प्रेषित किया। शिखा के लिए यह इमोशनल मोमेंट है, उन्होंने बताया कि फ़िल्म फ्रेटर्निटी से मिला अप्रिशियेशन हमेशा से गर्व का विषय रहा है मेरे लिए.. इसी तरह की एक घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि फैन फ़िल्म के उस सीन के शूट के बाद शाहरुख खान ने आकर उनको गले से लगा लिया था और ऐसे ही एप्रिशिएट करते हुए कहा था कि आप में कुछ बात है आप दूर तक जायेंगी।  आपको बता दें कि अपनी नर्सिंग की डिग्री लेने के बाद से शिखा मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और फैन और रनिंग शादी में अच्छे किरदार निभाने के बाद इस साल उनकी मुख्य भूमिका वाली महिला प्रधान फ़िल्म 'काँचली' प्रदर्शित हुई है। शिखा मल्होत्रा तब एकदम लाइम लाइट में आई जब

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की उत्कट अपील पर देश की सेवा करने का फैसला किया और अपनी नर्सिंग की डिग्री का उपयोग करते हुए, मुंबई के हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में ज्वाइन किया, ताकि Covid19 का मुकाबला करने के लिए वहां के मरीजों को तुर्क सेवा प्रदान की जा सके। 

Advertisment
Latest Stories