/mayapuri/media/post_banners/33db834319afde68ec15fa0fc560111486a55d9b109577d90e3ac5ba4fd7aa82.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में इनके साथ सलमान खान है। यह फिल्म आने से पहले ही काफी चर्चा में है। सलमान , कैटरीना के फैंस को इस फिल्म का ट्रेलर भी पसंद आया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कैटरीना से पूछा गया कि आप खुद में क्या बदलाव चाहती है तो इस पर कैटरीना ने जवाब दिया कि मैं अपना मेटाबोलिज्म चैंज करना चाहती हूं ताकि मुझे जिम ना जाना पड़े। इसके अलावा वह करीना की तरह अपनी आंखों का रंग हरा और नीला करना चाहती है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपका मन पसंद डांस मूव कौन सा है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह सलमान खान के गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर हमेशा डांस करना पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें इस गाने पर परफॉर्म करना पसंद है।
बता दें की एक्टर सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। हाल ही में कैटरीना ने बताया कि एक फैन ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए बेहद खास रिक्वस्ट की थी। दरअसल, फैन ने उनसे सलमान खान से शादी करने की रिक्वेस्ट की। इसके जवाब में कैटरीना ने फैन को 'हम्म्म्म...' रिप्लाई किया था।
फिल्म भारत की बात करे तो इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। यह फिल्म साउथ कोरियन ड्रामा फिल्म 'ओड टु माय फादर' पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।