/mayapuri/media/post_banners/962f15c121acabb253f082c13860a52f09bf8dcf10034061bd254de29f5deee0.jpg)
जब से फिल्मों की शूटिंग दुबारा शुरु हुई है तब से आये दिन किसी न किसी बॉलीवुड स्टार्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। इस हफ्ते भी कई सारे स्टार्स कोरोना संक्रमित हो चुके है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/8a43719e116c57c37fcff39fcb75a146933ee81cf3259e063f2cd88e5cd06338.jpg)
कटरीना(Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है कि 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हूँ। अपने घर में क्वारंटाइन हूँ साथ ही डॉक्टर्स की सलाह पर अपना ध्यान रख रही हूँ। आप सभी से निवेदन है की जो भी पिछले दिनों मेरे कांटेक्ट में आये है कृप्या अपना टेस्ट कराये। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। साथ ही अपना ध्यान रखें।'
आपको बता दें की कटरीना कैफ 3 की तैयारी कर रही थी। वो फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रही थी। उनके साथ एक्टर सलमान खान की ट्रेनिंग कर रहे हैं जिन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। कटरीना से पहले विक्की कौशल के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)