/mayapuri/media/post_banners/be692d8e4993b032c12b5053e48d16e4ffbaea0ebce4167e248e00b9c95a5b11.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनकी बहन इसाबेल इन दिनों अक्सर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि उनकी बहन इसाबेल जल्द ही एक्टर सूरज पांचोली के साथ फिल्म 'टाइम टू डांस' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, एक बार फिर से दोनों बहने एकसाथ खबरों में छा गई हैं।
दरअसल, हाल ही कैटरीना और इसाबेल ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए एकसाथ फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में कैटरीना पहली बार अपनी छोटी बहन इसाबेल के साथ नजर आ रही हैं। ये फोटोशूट ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लिए करवाया गया है जिसमें दोनों बहनें ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
कैटरीना और इसाबेल दोनों ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फैंस के लिए इस कवर पेज अपीयरेंस को शेयर किया है। कैटरीना और इसाबेल के इस फोटोशूट के लिए फैंस कमेंट में ढेर सारी तारीफ कर रहे हैं, फैंस को उनका ये फोटोशूट बेहद पसंद आ रहा है। कई फैंस इसाबेल को कैटरीना की कॉपी बता रहे हैं।
आपको बता दें कि ये फोटोशूट मैगजीन के अप्रैल अंक के लिए करवाया गया है। इस मैगजीन शूट में कैटरीना और इसाबेल जाने माने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आ रही हैं। सीक्वेंस ब्लाउस के साथ हाई वेस्ट फ्लोरल गोल्डन स्कर्ट में कैफ सिस्टर्स का अंदाज शानदार लग रहा है।
डांस प्रैक्टिस में बिजी इसाबेल
ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और जड़ाऊ ज्वैलरी में कैटरीना और इसाबेल रॉयल ब्राइड की परफेक्ट मिसाल जैसी लग रही हैं। आपको बता दें, इसाबेल अपनी इस डेब्यू फिल्म की तैयारी में जुट भी गई हैं। कहा जा रहा है कि इनदिनों वह अपने को-स्टार सूरज पंचोली के साथ डांस प्रेक्टिस में व्यस्त हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitterऔर