Advertisment

औली में संपन्न हुई 200 करोड़ की ग्रैंड शादी कैटरीना, सिद्धार्थ और बादशाह ने दी शानदार परफॉरमेंस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
औली में संपन्न हुई 200 करोड़ की ग्रैंड शादी कैटरीना, सिद्धार्थ और बादशाह ने दी शानदार परफॉरमेंस

उत्तराखंड के औली में हुई 200 करोड़ की ग्रैंड शादी आज संपन्न हुई। अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से हुई है। इस शादी के चर्चा में रहने कई वजह हैं जैसे शादी में खर्च होने वाले 200 करोड़ रुपए, ‘बाहुबली’ फिल्म के राजमहल जैसे सजाया गया मंडप वगैरा-वगैरा। लेकिन इन सबके बीच एक और वजह है जिस वजह से इस शादी पर सबकी निगाह टिकी हुई हैं। और वो वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ।

औली में संपन्न हुई 200 करोड़ की ग्रैंड शादी कैटरीना, सिद्धार्थ और बादशाह ने दी शानदार परफॉरमेंस

इस शादी में कैटरीना कैफ भी शामिल हुई थीं। कैटरीना सिर्फ शादी में शरीक हुई थीं बल्कि उन्होंने इस शादी में कई जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी थीं। सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ के फेमस डांसिंग सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ हुस्न परचम जैसे गाने पर डांस किया। यही नहीं कैटरीना कैफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस शादी में शामिल हुए उन्होंने अपने गाने काला चश्मा गाने पर डांस किया उनके साथ इस शादी में चार चाँद लगाने पहुंचे रैपर बादशाह उनके साथ इस शादी में उर्वशी रौतेला, इंडियन ऑइडल शो के विजेता विजेता अभिजीत सावंत, गायक कनिका कपूर, श्रद्धा कपूर, बांबे रॉकर्स बैंड, गायक कैलाश खेर और नागिन फेम सुरभि ज्योति भी औली पहुंचीं हैं।

औली में संपन्न हुई 200 करोड़ की ग्रैंड शादी कैटरीना, सिद्धार्थ और बादशाह ने दी शानदार परफॉरमेंस

इस शादी में ग्लैम फैक्टर को कतालईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रबंधित किया गया है, इस आयोजन के प्रति मशहूर हस्तियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए, कतालईस्ट के अधिकार ने स्टार-हस्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनके व्यस्त कार्यक्रम और लंबी दूरी की यात्रा करने के बाद इस शादी में शामिल करने में कामयाब रहे। मनोरंजन विशेषज्ञ, नितिन अरोड़ा, और एंटरटेनमेंट स्पेशलिस्ट, और केटलिस्ट एंटरटेनमेंट के एम.डी नितिन ने विवाह के लिए मनोरंजन लाइन-अप की पुष्टि करते हुए कहा, “यह पहले कभी नहीं किया गया था, भारत में इस तरह से इतनी ऊंचाई पर। शुक्र है, हम इसे शानदार तरीके से करने में कामयाब रहे… ”

Advertisment
Latest Stories