/mayapuri/media/post_banners/62b2fd237431639ebb9d2301a4ccecb0e902fa0bc2351a383b269be729182170.jpg)
हाल ही में कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. कैटरीना और सलमान अपनी फिल्म भारत की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में कैटरीना और सलमान ने फिल्म 'भारत' की सफलता का जश्न मीडिया के साथ भी मनाया। वहीँ मीडिया के सामने कैटरीना कैफ ने सलमान से अपनी इच्छा जाहिर कर दी. कैटरीना ने सलमान से फीमेल लेडी दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के इच्छा जाहिर की है।
आपको बता दें की कैटरीना कैफ की तमन्ना है कि वो चुलबुल पांडे की ही तरह एक फिल्म लेडी दबंग पर भी बनाईं जाए, जिसमें उनको मैन लीड में कास्ट किया जाए। कैटरीना ने इस बारे में कहा कि 'फिल्म दबंग, जिस तरह एक मेल पुलिस अफसर की फिल्म है, उसी तरह एक फिल्म फीमेल कॉप पर भी जरूर बननी चाहिए। कटरीना सलमान की ओर इशारा करते हुए कहा, फीमेल कॉप के लीड रोल वाली फिल्म बननी ही चाहिए जरूर बननी चाहिए।
इस पर सलमान खान ने कैटरीना से कहते है की हमारे देश में हमेशा हीरो की कहानियां काम करती हैं। हम यह बात भी कर चुके हैं कि कैटरीना को फुल ऑन एक्शन फिल्म में काम करना चाहिए, रही बात लेडी कॉप पर बेस्ड फिल्म बनाने की तो क्यों नहीं हम जरूर बनाएंगे ऐसी फिल्म। अब जब बात कैटरीना की ख्वाहिश की हो तो भला सलमान पीछे कैसे हट सकते है. आपको बता दें की इन दिनों सलमान अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है. वहीँ कैटरीना कैफ जल्द अक्षय के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएँगी