/mayapuri/media/post_banners/00c46b40e51c4e7b4e1977a237d7ddfd547b2423da3c8a002cba840520d0f375.jpg)
बॉलीवुड के बेहद ही खुबसूरत कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर के दिन शादी के बंधन में बंध गए है। ये कपल बॉलीवुड का सबसे छुपारुस्तम कपल है। वहीं अब ये कपल सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए है। बॉलीवुड समेत सभी लोग विक्की और कटरीना को शादी की बधाईयां दे रहे है। साथ ही विक्की कौशल के परिवार ने कटरीना का अपने परिवार में स्वागत किया है। इसी बीच अब कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने विक्की कटरीना की न्यू मैरिड लाइफ के लिए एक नोट लिखा है।
/mayapuri/media/post_attachments/97bb7edac3ea8506eb18852c7a7df66972a7782b188da422faa2742258e9d3f4.jpg)
आपको बता दें कि, कैटरीना के भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की और कटरीना की शादी की तस्वीर शेयर की है साथ ही एक नोट भी लिखा है। सेबस्टियन ने लिखा- 'सबसे प्यारे कपल को इस जादुई शादी के लिए बधाई, एक और भाई पाकर मैं बहुत खुश हूं, और मुझे अपनी बहन पर बहुत गर्व है कि मै उसका भाई हूं। मैं चाहता हूं कि, आप लोग हमेशा खुश रहो।'
/mayapuri/media/post_attachments/2e12f04a43a789ffaf055ddd0532d62339802d731d31257560668bf823f30496.jpg)
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने भी इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'कल मुझे एक भाई मिल गया। हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है! आप लोगों को दुनिया में हमेशा और हमेशा के लिए प्यार और खुशी की शुभकामनाएं।'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)