Advertisment

Kazuki Takahashi Death: लोगों की जान बचाते हुए Yu-Gi-Oh! creator ने कहा दुनिया को अलविदा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kazuki Takahashi

Kazuki Takahashi Death: काज़ुकी ताकाहाशी (Kazuki Takahashi) एक जापानी मंगा कलाकार थे. काज़ुकी ताकाहाशी ने साल 1986 में अपने धारावाहिक मंगा की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने यू-गि-ओह के लेखक के रूप में जाना जाता था. आपको बता दें 6 जुलाई 2022 का ताकाहाशी का 60 साल का उम्र में निधन हो गया. ऐसा कहा जाता है कि काज़ुकी ताकाहाशी का निधन नागो ओकिनावा के तट से 300 मीटर (980 फीट) दूर पानी में डूबने के कारण हुआ था, लेकिन क्या आपको यह बात मालूम है कि आखिर उनके निधन के पीछे की असली वजह क्या है.

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काज़ुकी ताकाहाशी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि काज़ुकी ताकाहाशी की मौत नागो, ओकिनावा के तट से 80 फीट दूर पानी में डूब रहे कई लोगों को बचाने की कोशिश के दौरान हुई थी. इस खबर को सुनकर यूजर्स तरह-तरह की काज़ुकी ताकाहाशी के प्रति संवेदना जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisment
Latest Stories