Advertisment

Kaun Banega Crorepati 15: '3 इडियट्स' फिल्म से जुड़े 'इस' सवाल का जवाब नहीं दे पाई केबीसी की कंटेस्टेंट

New Update
Kaun Banega Crorepati 15: '3 इडियट्स' फिल्म से जुड़े 'इस' सवाल का जवाब नहीं दे पाई केबीसी की कंटेस्टेंट

Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 15) चल रहा है. शो में कई प्रतियोगी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारी रकम जीत रहे हैं. शो केबीसी-15 का लेटेस्ट एपिसोड भी धमाकेदार रहा. इस एपिसोड में गुजरात के गांधीनगर की रश्मिका नंदा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर हॉट सीट पर पहुंचीं. लेकिन रश्मिका नंदा फिल्म '3 इडियट्स' से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. 

Advertisment

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई रश्मिका नंदा

निम्नलिखित में से किस फिल्म के निर्देशक ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था?

A. दिल चाहता है
B. 3 इडियट्स
C. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
D. जाने तू या जाने ना
उत्तर-B. 3 इडियट्स

इस सवाल का जवाब रश्मिका को नहीं पता था, जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल की लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद में, डबल डिब लाइफलाइन का उपयोग करते हुए, रश्मिका ने ऑप्शन सी और विकल्प डी कहा जो पूरी तरह से गलत उत्तर निकला. इसके साथ ही केबीसी में रश्मिका का गेम खत्म हो गया है. केबीसी में रश्मिका ने 3,20,000 रुपये जीते. 

लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है शो

बता दें, सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हमेशा से ही लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. इस शो ने अमिताभ बच्चन को घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई है. 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन सोनी टीवी और सोनी लिव पर दिखाया जा रहा है. यह शो रात 9 बजे प्रसारित होता है.

Advertisment
Latest Stories