Advertisment

KBC 15 में Amitabh Bachchan ने Vir Das को लेकर किया सवाल, कॉमेडियन ने दी प्रतिक्रिया

New Update
KBC 15 में Amitabh Bachchan ने Vir Das को लेकर किया सवाल, कॉमेडियन ने दी प्रतिक्रिया

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 (  International Emmy Award) में खिताब जीतने के बाद से ही चर्चा में हैं. उन्होंने अपने नेटफ्लिक्स शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए बेस्ट कॉमेडी का एमी पुरस्कार जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. इस बीच वीर दास ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में एमी पुरस्कार जीतने के बारे में सवाल पूछ रहे हैं.

वीर दास ने शेयर की बिग बी की वीडियो

आपको बता दें कि वीर दास ने सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति 15 से बिग बी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कंटेस्टेंट से सवाल पूछ रहे है कि "2023 में, कौन सा भारतीय बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए इंटरनेशनल एमी पुरस्कार का संयुक्त विजेता था?" जिसके ऑप्शन थे ए. कपिल शर्मा, बी. मल्लिका दुआ, सी. वीर दास और डी. जाकिर खान. हालांकि, कंटेस्टेंट ने विकल्प बी चुना, लेकिन सही उत्तर सी था. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को समझाया कि सही उत्तर वीर है और उन्होंने कहा कि "यह हाल ही में समाचार में था". वहीं वीडियो को शेयर करते हुए वीर दास ने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ मुस्कुराती आंखें और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी जोड़े.

अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए वीर ने ये बात कही

वीर दास ने अपने स्टैंडअप स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए कॉमेडी के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता. वीर दास: लैंडिंग जिसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था, उसका मुकाबला फ्रांस के ले फ्लेमबेउ, अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और यूके के डेरी गर्ल्स सीजन 3 से था. अवॉर्ड जीतने के बाद वीर दास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है... जिनके बिना यह बिल्कुल भी संभव नहीं होता. यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह पुरस्कार सिर्फ मेरे काम की मान्यता नहीं है बल्कि भारत की कई कहानियों और आवाज़ों का जश्न है. कहानियाँ जो हमें हँसाती हैं, एकजुट करती हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात, एकजुट करती हैं. यह भारत के लिए भारतीय कॉमेडी के सात सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के लिए है'.

Advertisment
Latest Stories