KBC: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की विनर कविता चावला ने शेयर किया करोड़पति बनने तक का सफर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amitabh Bachchan

Kaun Banega Crorepati 14 (KBC14): बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है.कोल्हापुर की कविता चावला ने केबीसी में अपने दूसरे प्रयास में अपना सपना पूरा किया है.

कविता ने शेयर की अपनी लाइफ की जर्नी

https://www.instagram.com/p/CirFz93q9MQ/?utm_source=ig_web_copy_link

अपनी जर्नी को शेयर करते हुए कविता कहती हैं, "मेरे मायके की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. हम चार भाई-बहन हैं, मां सिलाई का काम करती थी. उनकी कमाई से हम भाई-बहनों का लालन-पालन हुआ है.उनकी मदद के लिए मैंने सिलाई भी शुरू कर दी.मैं अपनी मां के साथ 12वीं कक्षा से ही इस काम में लगा रहती थी. मैं आठ घंटे सिलाई करती थी, जिसके लिए मुझे 20 रुपये मिलते थे. बीस रुपये से तीन लाख बीस हजार तक के सफर में मुझे तीस साल लगे हैं.वह मेरी पहली कमाई थी, जो मुझे केबीसी के प्लेटफॉर्म से मिली. अब इस सीजन की मैं विनर बन चुकी हूं". 

अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कविता चावला ने कहा, "मैंने उनके जैसा इंसान कभी नहीं देखा. उनमें गर्व या अभिमान जैसा कुछ नहीं है.उनके बारे में कहने के लिए भी कुछ नहीं है क्योंकि उनका व्यवहार हमें इतना सहज महसूस कराता है.वह इतने स्पष्टवादी हैं कि मैंने उनके साथ खूब मस्ती की". 

सभी KBC14 अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.

Latest Stories