
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म एक प्रेम कहानी है, जिसमें प्यार और धर्म, जुनून और आध्यात्मिकता को एकसाथ दिखाया गया है। फिल्म में केदारनाथ की आपदा की दास्तां भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म चार धामों में एक केदारनाथ धाम की पृष्ठभूमि पर रची गई है।
रोंगटे खड़े करने वाली हैं तस्वीरें
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है जिसमें केदारनाथ में आई आपदा की खौफनाक तस्वीर दिखाई गई है तो उस दौरान मुसीबतों का सामना करते सुशांत सिंह राजपूत नजर आए हैं। सुशांत इस फिल्म में पिट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। पिट्ठू पहाड़ी रास्तों पर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करते हैं। ये तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली हैं। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।
सुशांत मुस्लिम हैं और सारा हिंदू
करीब तीन मिनट के ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा लग जाएगा। सुशांत और सारा दोनों केदारनाथ के आसपास के ही रहने वाले हैं। दोनों मिलते हैं एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। सुशांत मुस्लिम हैं और सारा हिंदू। दोनों के इस प्यार का पता परिवारों को चल जाता है और वो इन दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा देते हैं।
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है
आपको बता दें कि ये सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है। सारा ने सबसे पहले ये ही फिल्म साइन की थी लेकिन मेकर्स के बीच पैदा हुए विवाद के बाद इसकी शूटिंग में अड़चन पैदा हो गई। इस बीच सारा अली खान को करण जौहर और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट साइन कर लिया गया।
सुशांत और सारा के बीच बोल्ड सीन
कुछ समय पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर में सुशांत और सारा के बीच बोल्ड सीन भी दिखाया गया था। इस सीन के बाद फिल्म को लेकर एक बार फिल्म विवाद शुरू हो गया था। तीर्थपुरोहितों और हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि केदारनाथ धाम की पृष्ठभूमि पर प्रेम प्रसंग आधारित फिल्म का निर्माण घोर आपत्तिजनक है। ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी।
Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan
Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan, Abhishek Kapoor, Ronnie Screwvala
Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan
Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan, Abhishek Kapoor, Ronnie Screwvala
Sushant Singh Rajput
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)