Advertisment

मिशन रानीगंज Keemti Song : Akshay Kumar और Parineeti Chopra की फिल्म का सॉन्ग हुआ आउट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
मिशन रानीगंज Keemti Song :  Akshay Kumar और Parineeti Chopra की फिल्म का सॉन्ग हुआ आउट

Keemti Song Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर  को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर आएंगी. इस बीच आज, 3 अक्टूबर 2023 को फिल्म मिशन रानीगंज का सॉन्ग 'कीमती' (Keemti) रिलीज हो चुका हैं जिसमें अक्षय और परिणीति रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

नीचे सुनिए सॉन्ग कीमती (Keemti Song)

?si=dkWCuW-9kWOEYD61

आपको बता दें कि फिल्म मिशन रानीगंज के रोमांटिक कीमती गाने में परिणीति और अक्षय कभी गार्डन में एक-दूसरे की बाहों में नजर आए तो कभी बाइक चलाते दिखे. वहीं अक्षय कुमार ने सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 को फैंस को अपनी 'मिशन रानीगंज' की सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर की थी. शोयर की गई तस्वीर में  अक्षय और परिणीति को प्यार को गले लगाते हुए दिखाया गया है. ब्राउन कलर र की जैकेट और पगड़ी पहने अक्षय बेहद आकर्षक लग रहे थे और उनका हाथ परिणीति के कंधे पर था. परिणीति ने शानदार ग्रीन कलर की साड़ी में अपना एथनिक लुक दिखाया. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को कैप्शन दिया, "प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं है @parineetichopra, कल आने वाले आपके विशेष दिन के लिए यहां एक उपहार है."

सच्ची घटना पर आधारित हैं मिशन रानीगंज

34 साल पहले नवंबर 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज की कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. यह अब तक की सबसे खतरनाक कोयला दुर्घटना थी. इस हादसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल ने अकेले ही 65 लोगों को मौत से बचा लिया. 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' इसी हादसे की कहानी कहती है. फिल्म में अक्षय ने जहां जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है, वहीं परिणीति उनकी पत्नी निर्दोश कौर गिल का किरदार निभा रही हैं. टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित, 'मिशन रानीगनज' वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित है. यह 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories