/mayapuri/media/post_banners/1b1ee284577501c8714eea6ba95a3b0b69d0c36d817bfa1c357200c12e681d22.jpg)
साउथ फिल्म की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहले ही काफि फेमस है लेकिन पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी शादी की खबरों के लेकर सुर्खियों में है. जिसमें यह बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस एक बिजनसमेन से शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
पिछले दिनों कीर्ति सुरेश की किसी फरहान (Farhan) नाम के आदमी के तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. रिपोर्ट्स में यह दवा किया गया था कि यह दोनों रिलेशन में हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करनें वाले है.
इन सभी खबरों देखते हुए कीर्ति सुरेश ने ट्विटर पर इन अफावाहों का जवाब दिया. एक्टर ने लिखा कि “हाहाहा!! इस बार मेरे प्रिय मित्र को खींचना नहीं था! जब भी मुझे करना होगा मैं वास्तविक रहस्य आदमी को प्रकट करूँगा. तब तक चिल पिल लो! पुनश्च: एक बार भी यह सही नहीं हुआ.
Hahaha!! Didn’t have to pull my dear friend, this time!
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) May 22, 2023
I will reveal the actual mystery man whenever I have to 😉
Take a chill pill until then!
PS : Not once got it right 😄 https://t.co/wimFf7hrtU
/mayapuri/media/post_attachments/a9091f766b7699414e42079299c155b79acbcf99909c7f2504f91f0aa46b91b4.jpg)
कीर्ति सुरेश को आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘दशहरा’ (Dasara) में देखा गया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने वेनेला का रोल निभाया. आडेला श्रीकांत की इस फिल्म में एक्ट्रेस को नानी के साथ जोड़ा गया था. इस फिल्म को वैसे तो तेलुग में शूट किया गया था. लेकिन फिल्म को तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था. दशहरा ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
फिल्म ‘दशहरा’ के बाद कीर्ति सुरेश आगे कई फिल्मों में नज़र आने वाली है. वह फिल्म ‘मामनन’ (Maamannan) में नज़र आनें वाली हैं. इस फिल्म मे कीर्ति सुरेश के साथ उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin), फहद फासिल (Fahadh Faasil) और वडिवेलु (Vadivelu) भी हैं. इसके बाद मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ‘भोला शंकर’ (Bhola Shankar) में भी नजर आएंगी.