Advertisment

शाहरुख खान ने केरल की युवा शोधकर्ता गोपीका को अपने नाम पर पीएचडी स्कॉलरशिप प्रदान करते हुए क्या कहा?

author-image
By Sulena Majumdar Arora
शाहरुख खान ने केरल की युवा शोधकर्ता गोपीका को अपने नाम पर पीएचडी स्कॉलरशिप प्रदान करते हुए क्या कहा?
New Update

अगस्त 2020 के आसपास मेलबर्न में आयोजित होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव से पहले इसके टीम ने मुंबई में एक प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया है, यह महोत्सव विश्व में सबसे बड़ी फिल्म महोत्सव में शुमार है जिसमें बॉलीवुड के सारे दिग्गज स्टार शिरकत करते हैं। इस महोत्सव के 10 वर्ष पूरे होने पर फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक वर्ष 2020 के ग्यारहवें सेलिब्रेशन को भव्य बनाने पर तुली है। इस फेस्टिवल ने पिछले वर्ष ला ट्रॉब यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर, 'शाहरुख खान ला ट्रॉब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप' की घोषणा की थी जिसके तहत 800 भारतीय स्त्री शोधकर्ताओं में से एक गोपिका कोट्टनथराईल (त्रिचूर, केरल) को चार वर्षों की स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। अपने बयान में शाहरुख खान ने कहा, ' सबसे पहले तो मैं मीतू को धन्यवाद दूंगा। मैं अपने आप को  मेलबोर्न  के फर्स्ट हैंड एंबेस्डर महसूस करता हूं। मैं एजुकेशन का स्टॉन्च बिलीवर हूं और मैं गोपिका के समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं। यह छात्रवृत्ति उन्हें मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में ला ट्रोब तक के सफर में सक्षम बनाएगी जहां वे भारत के कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने में मदद करने के अपने सपनों को पूरा करेंगी, मैं उनकी बेहतरी की कामना करता हूँ। स्त्रियों की सशक्तिकरण सब से पहले उनके एडुकेशन को मजबूत करके प्रोवाइड की जा सकती है।'

और पढ़े: क्या सच में पेड रिव्यू देते हैं क्रिटिक्स ?

#shah rukh khan #bollywood
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe