/mayapuri/media/post_banners/21d12f53c00187bbd210d29ce05639bd414c975f82cef2dde526c40a2d98c86c.jpg)
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार, करण जौहर और सलमान खान एक साथ मिलकर फिल्म केसरी बनाएंगे। इस फिल्म को सलमान और करण प्रोड्यूस करने वाले थे जबकि अक्षय इसमें ऐक्टर के तौर पर काम करने वाले थे। लेकिन अब सलमान इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेंगे लेकिन अक्षय ने फैसला लिया है कि वह और करण जौहन मिलकर केसरी बनाएंगे।
फिल्म 'केसरी' सारगढ़ी के संघर्ष पर है आधारित ।
हालिया आयोजित एक इवेंट में केसरी से सलमान के पीछे हटने के बारे में पूछे जाने पर अक्षर ने कहा, ‘हां, हम ऐसा नहीं कर सके, मैं करण जौहर के साथ फिल्म बना रहा हूं और वह फिल्म यही है’ इस फिल्म के बारे में अक्षय ने कहा, ‘इस फिल्म का शीर्षक केसरी रखा गया है। मैं जनवरी में इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दूंगा। हम पैडमैन की रिलीज के बाद इसकी शूटिंग करेगें।’ प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फिल्म सारगढ़ी के संघर्ष पर आधारित है। यह पूछे जाने पर कि पैडमैन और अय्यारी की रिलीज डेट क्लैश हो रही है, ऐसे में उनका क्या मानना है अक्षय ने कहा, ‘दोनों फिल्में एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। अय्यारी के निर्देशक नीरज पांडे मेरे काफी अच्छे मित्र हैं।’