Advertisment

अपने पति के निधन के दो दिन बाद ही काम पर लौट आईं Ketki Dave!

author-image
By Sristi Anand
New Update
Ketki Dave's husband Rasik Dave

केतकी दवे (Ketki Dave) के पति और फेमस एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) ने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लम्बे समय से बीमार थे जिसके कारण 29 जुलाई की रात को उनका निधन हो गया. लेकिन आप ये जान कर हैरान रह जाएंगे कि केतकी दवे ने अपने पति के जाने के दुख को अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ पर हावी नहीं होने दिया. खबरों की माने तो केतकी रसिक दवे के निधन के दो दिन बाद ही काम पर लौट आई थी.

Advertisment

एक इंटरव्यू के दौरान केतकी दवे ने बताया कि वो नहीं चाहती कि लोग उनके दुख का हिस्सा बनें. लोगों को खुशी में शामिल किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो काम से बिलकुल भी ब्रेक नहीं लेना चाहती. केतकी दवे ने ये भी बताया कि जब वह अस्वस्थ थीं तब भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा. एक प्रोजेक्ट में बस उन्हें ही शामिल नहीं किया जाता है बल्कि इसमें पूरी टीम शामिल होती है और शो पहले से ही बुक हो जाते हैं इसलिए वो नहीं चाहती कि किसी को कोई परेशानी हो.

आपको बता दें कि केतकी दवे एक जानी- मानी एक्टर हैं. वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं. केतकी शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.

Advertisment
Latest Stories