Kevin Conroy Death: Batman को आवाज देने वाले Kevin Conroy का 66 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kevin Conroy

Kevin Conroy Death: एक्टर और वॉयस ओवर कलाकार केविन कॉनरॉय(Kevin Conroy) बैटमैन (Batman) एनिमेटेड सीरीज (The Animated Series) में अपने काम के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. केविन कॉनरॉय की आवाज से ही बैटमैन का किरदार जीवंत हो जाता था, वही केविन (Kevin Conroy Death) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. केविन कॉनरॉय लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं केविन  के निधन की पुष्टि उनके भाई ने की हैं. 

वार्नर ब्रदर्स द्वारा जारी एक बयान में, जोकर के करेक्टर में अपनी आवाज देने वाले मार्क हैमिल ने अभिनेता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. मार्क हैमिल ने कहा, "केविन एक परफेक्शनिस्ट थे. मैं उसे बहुत पसंद करता था. उससे भाई की तरह बात करता था. वह मेरा बहुत ख्याल भी रखते थे. उनकी ईमानदारी उनके हर काम में दिखती थी. जब मैं उसे काम करते देखता था या वह बात करता था, तो एक अलग ही उत्साह मुझमें भर जाता था".

आपको बता दें कि केविन कॉनरॉय ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में ही की थी. साल 1992 में उन्होंने थिएटर में अपने हुनर को निखारने के बाद पहली बार बैटमैन के किरदार को अपनी आवाज दी. यह सीरीज काफी मशहूर हुई थी. बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज में उनकी आवाज ने लाखों लोगों पर बैटमैन के चरित्र की छाप छोड़ी थी.

Latest Stories