/mayapuri/media/post_banners/36008050e12a6bd00a0afd87c848e1d7fd2140fb06b48a6745626aecf7881f4d.jpg)
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ 2' (K.G.F: Chapter 2) में राखीभाई के चहेते चाचा की भूमिका में नजर आए जाने-माने कन्नड़ एक्टर हरीश राय (Harish Rai) कैंसर (Cancer) से पीड़ित हैं. एक यूट्यूब इंटरव्यू में हरीश राय ने दावा किया कि उनका किदवई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b2dea060d2fd4c97bb58f1ae07acef330c72aed28d98c3ad30d2d65f011508e7.jpg)
हरीश राय पहले थायराइड की समस्या से पीड़ित थे. अब यह थायराइड कैंसर में बदल गया. हरीश राय ने कहा कि अब उनकी हालत गंभीर है, इसलिए आर्थिक संकट के बीच सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि वे वित्तीय संकट में हैं. जिसके लिए उन्होंने सभी से मदद की गुहार लगाई है.
/mayapuri/media/post_attachments/30d12a8168c285750b4f95cbb5dee8d7a2183853ba0d0273a3982e9066fa4e1c.jpg)
आपको बता दें कि हरीश राय ने कन्नड़ में कई फिल्मों में अभिनय किया है, अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'केजीएफ 2' फिल्म में उनकी सकारात्मक भूमिका थी जिसमें उनको फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पांस मिला. 'जोड़ी हक्की', 'तयव्वा', 'संजू वेड्स गीता' समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हरीश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)