Khatron Ke Khiladi 13: टीवी का मशहूर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) का नया सीजन शुरू हो गया है. वहीं रियलिटी शो में रोहित रॉय के अलावा, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, निर्रा एम बनर्जी, अरिजीत तनेजा, अर्चना गौतम सिंह और साउंडस मौफकीर भी खतरों के खिलाड़ी 13 में प्रतिभागी हैं. लेकिन अब रोहित रॉय शो से बाहर हो चुके हैं. वहीं शो से बाहर आने के बाद रोहित रॉय (Rohit Roy) ने शो से बाहर होने की वजह बताई हैं.
शो छोड़ने पर रोहित रॉय को हो रहा हैं अफसोस (Rohit Roy is out of Khatron Ke Khiladi 13)
दरअसल रोहित रॉय को एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर होना पड़ा जिसके बाद उन्होंने कहा है कि फिनाले से ठीक पहले शो छोड़ने से उन्हें निराशा महसूस हो रही है. वहीं रोहित ने इंटव्यू के दौरान बताया कि वह अपनी पिछली चोट को लेकर चिंतित नहीं थे, लेकिन यह उनकी पिछली चोट थी. "जब आप किसी समस्या के बारे में बहुत अधिक सोचते हैं तो वह हमेशा आपके दिमाग में चलती रहती है. जब मुझे खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट लगी तो मैं निराश हो गया था, क्योंकि अगर मैं घायल नहीं हुआ होता तो मैं फाइनल में पहुंच सकता था. फिनाले से पहले लौटना सिर्फ इसलिए चोट निराशाजनक थी और मुझे इसका अफसोस है. एक होता है ना कि एक बच्चे को आपने खिलोना दिया और वो पूरा खेल भी नहीं पाया और आपने वो खिलौना वापस ले लिया. डिससे उसने काफी खेला हो)... मुझे बुरा लगा. मुझे इस बात का अफसोस नहीं है कि मुझे चोट लगी, मुझे इस बात का अफसोस है कि मुझे चोट के कारण शो छोड़ना पड़ा."
रोहित रॉय ने अपने डर पर पाया काबू
वही रोहित अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि, “शो में जाने से पहले मैं वास्तव में पानी के स्टंट करने को लेकर परेशान था क्योंकि मुझे नहीं पता कि गहरे छोर पर कैसे तैरना है. मैं सचमुच अपने आप को बचाने के बारे में चिंतित था कि क्या मुझे समुद्र में कूदना पड़ेगा. लेकिन मुझे खुशी है कि यह मेरा पहला स्टंट था और मैंने कार्य के दौरान वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. जो एक डर बैठा हुआ था पिछले 50 सालों से आप पानी के अंदर नहीं जा सकते, मुझे खुशी है कि मैं इस पर सफलतापूर्वक काबू पाने में सफल रहा. स्टंट ख़त्म करने के बाद मुझे एक उपलब्धि का अहसास हुआ.''
इन टीवी सीरीयल में रोहित रॉय ने किया काम
बता दें रोहित रॉय को स्वाभिमान जैसे टीवी शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने देस में निकला होगा चांद, कुसुम में भी अभिनय किया है. इसके साथ-साथ रोहित ने एलओसी कारगिल, फॉरेंसिक और चंगेज समेत कई फिल्मों में भी काम किया है.