/mayapuri/media/post_banners/070ad113ea6570e1faf8db7ebc3196b4dd95d6a80990ecea26b0cab0a403f535.jpg)
Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इन दिनों सुर्खियों में हैं. 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में हिस्सा लेकर उन्होंने सभी पर अपनी छाप छोड़ी है. भले ही उन्हें 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी न मिली हो, लेकिन उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. 'बिग बॉस 16' खत्म होते ही शिव के पास नए प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर्स की लाइम भी लग गई है. वहीं बिग बॉस 16 शो के दौरान रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे को 'खतरों के खिलाड़ी' शो का ऑफर दिया था जिसको लेकर अब शिव ठाकरे ने खुलकर बात की हैं.
'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आएंगे शिव ठाकरे?
/mayapuri/media/post_attachments/f896e9cba33960ba0b575a33ed07501392dea2364f3dc3acddd9add2fb269320.jpg)
आपको बता दें कि शिव ने रविवार 19 फरवरी 2023 को इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैन्स से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स और प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि क्या सच में उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिला है. शिव नेलाइव सेशन के दौरान कहा, "बिग बॉस 16' में भाग लेने के बाद से आप मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं. मैं इससे अभिभूत हूं. अब मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चाएं हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि मैं 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आऊंगा. मुझसे इस कार्यक्रम के बारे में पूछा गया है. लेकिन अभी तक मेरी उनसे सिर्फ एक ही मुलाकात हुई है. साथ ही मैंने अब तक उनके साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. हम आने वाले दिनों में और बातचीत करेंगे".
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स कर रहे हैं लगातार पार्टी
/mayapuri/media/post_attachments/69db57112c45d6ba0ffa320b815a6e1993650679397f94bc46c5f4b7f5041928.jpg)
बता दें, बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद शो के कंटेस्टेंट्स लगातार पार्टी करते नजर आ रहे हैं. जहां उनके फैंस को हर दिन प्रतियोगियों की झलकियां देखने को मिल रही हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी एमसी स्टेन के ट्रॉफी जीतने से नाराज हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)