Khatron Ke Khiladi 13 को लेकर अभी से ही नर्वस दिखीं Soundous Moufakir

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Soundous Moufakir

Soundous Moufakir: मोरक्कन-फ्रांसीसी मॉडल साउंडस मौफकीर (Soundous Moufakir) ने इस साल की शुरुआत में स्प्लिट्सविला 14 जीता था. जिसके बाद अब एक बार फिर रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. स्प्लिट्सविला 14(Splitsvilla 14) के विजेता साउंडस मौफकीर स्टंट-आधारित शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में नजर आएंगी. वहीं साउंडस मौफकीर ने खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) में किए जाने वाले स्टंट को लेकर उत्साहित हैं और साथ ही वह नर्वस भी हैं. 

साउंडस मौफकीर (Soundous Moufakir) ने रियलिटी शो 
 

खतरों के खिलाड़ी को लेकर साउंडस मौफकीर ने कही ये बात खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) टीम का हिस्सा हूं और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं.शुरुआत से ही, मैं यह शो करना चाहती थी और खतरों के खिलाड़ी तक पहुंचने के लिए रोडीज़ (Roadies) और स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) का सहारा लिया.बहुत घबराहट है और एक ही समय में उत्साह क्योंकि मैं सभी एक्टरों के साथ काम कर रही हूं जो प्रोफेशनल हैं.साथ ही, मैंने अब तक जो भी किया है, उनकी तुलना में यह बहुत अलग शो है.यह मनोरंजन के बारे में है और लोगों के पर्सनल लाइफ में नहीं आता है".वहीं साउंडस मौफकीर ने कुछ समय पहले शो के लिए अपनी तैयारी शुरू की थी.उन्होंने शो को लेकर बात करते हुए कहा, "मुझे स्विमिंग, ड्राइविंग और हिंदी भाषी कक्षाओं में शामिल होना पड़ा.मैं तीनों को जानती थी लेकिन मैं और सुधार करना चाहती थी.पूरी तैयारी के बाद भी मुझे चूहों से डर लगता है, जो एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं खुद को तैयार नहीं कर पाती".

एक्शन रियलिटी शो में आने का मिला साउंडस मौफकीर को मौका

बता दें साउंडस मौफकीर 11 मई को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे और साउंडस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, "मैं बहुत अधिक काम करना चाहती हूं और दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं.मुझे खतरों के खिलाड़ी में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी महसूस होता है, क्योंकि स्प्लिट्सविला और रोडीज़ के पिछले कुछ सीज़न से, किसी को भी मौका नहीं मिला है.कि इस एक्शन रियलिटी शो में भाग लें.मुझे यह मौका मिल गया है और मैं इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहती हूं".

Latest Stories