Advertisment

खुदा हाफ़िज़ फिल्म डायरेक्टर फारुक कबीर की पत्नी और सास को होगी जेल, 'देश से भागने....'

New Update
खुदा हाफ़िज़ फिल्म डायरेक्टर फारुक कबीर की पत्नी और सास को होगी जेल, 'देश से भागने....'

Faruk Kabir: हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले फारूक कबीर ने अपनी अलग पहचान इंडस्ट्री में बना ली हैं. वहीं फारूक कबीर से अलग रह रही उनकी पत्नी और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. कहा जा रहा है कि फारूक की पत्नी और सास को उनकी नवजात बेटी को चुराने और देश से भागने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

फारूक कबीर की पत्नी और सास हुए गिरफ्तार

Advertisment

आपको बता दें कि फारूक की पत्नी और सास पर नवजात बेटी को चुराने और देश से भागने की कोशिश करने का आरोप लगा हैं जिसके बाद उन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. वही पुलिस ने लड़की को बचाया भी. यही नहीं 21 दिसंबर 2023 को फारूक ने अपनी उज्बेकिस्तान नागरिक पत्नी सनम, उसकी मां दिलफुजा और सौतेले पिता तेजस खन्ना के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसी बात पर दंपत्ति के बीच हुआ विवाद

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, फारूक कबीर ने पिछले साल उज्बेकिस्तान में सनम से शादी की थी और तब से वह भारत में रह रहा था. दिसंबर में बेटी के जन्म के बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा हो गईं. यह विवाद लड़की की राष्ट्रीयता को लेकर मतभेद के कारण पैदा हुआ, क्योंकि सनम और उसके माता-पिता चाहते थे कि बेटी को उज़्बेक नागरिकता मिले, लेकिन फारूक ने इसका विरोध किया.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

प्रस्ताव के विरोध के जवाब में, सनम ने बच्चे को छीन लिया, जिसके बाद फारूक ने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमृतसर में सनम, उसकी मां दिलफुजा और बच्चे का पता लगाया और उन्हें वापस मुंबई ले आई. क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक, लड़की, सनम और दिलफुजा को वर्सोवा पुलिस को सौंप दिया गया है. इस केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस फिलहाल तेजस खन्ना की तलाश कर रही है.

Advertisment
Latest Stories