Advertisment

जाह्नवी कपूर के बाद अब उनकी बहन खुशी कपूर भी जल्द रखेंगे बॉलीवुड की दुनिया में कदम

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
जाह्नवी कपूर के बाद अब उनकी बहन खुशी कपूर भी जल्द रखेंगे बॉलीवुड की दुनिया में कदम

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर ने बॉलीवुड  इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को लांच किया है और अब वह जाह्नवी कपूर के बाद उनकी  बहन खुशी कपूर को भी जल्द लांच कर सकते हैं।

दरअसल करण जौहर ने बताया कि अगले साल बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और जावेद जाफरी का बेटा मिजान जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया अपना कदम रखेंगे। करण ने कहा, ‘‘मिजान शानदार काम करेगा, वह एक पोटेंशियल बिग स्टार है और जबरदस्त डांसर भी वही खुशी भी बहुत खूबसूरत और प्यारी है।’’

बता दें कि मिजान को संजय लीला भंसाली लॉन्च करने जा रहे हैं। भंसाली ,मिजान को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बना चुके हैं।

#star kid #Bollywood Actress #shridevi #bollywood #bollywood news #Jahnvi Kapoor #karan johar #Khushi Kapoor #bony kapoor #bollywood actresss
Advertisment
Latest Stories