Advertisment

ख़ुशी कपूर ने शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को किया रिजेक्ट करना चाहती है इस स्टार किड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
ख़ुशी कपूर ने शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को किया रिजेक्ट करना चाहती है इस स्टार किड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से अपनी एंट्री की थी। जो बॉलीवुड पर हिट रही. धड़क के हिट होते ही जाह्नवी के पास फिल्मों की लम्बी लिस्ट है. उनकी कई फ़िल्में बड़े परदे पर रिलीज़ होंगी. अब सबको उनकी छोटी बहन खुशी कपूर के डेब्यू का इंतज़ार है। सब चाहते है की जाह्नवी की तरह ख़ुशी भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करें. यही नहीं अपनी बहन जाह्नवी की ग्रैंड एंट्री के साथ ही खुशी ने भी एक्ट्रेस बनने की इच्छा जता दी थी।

Advertisment

आपको बता दें की हाल ही में जाह्नवी और खुशी कपूर नेहा धुपिया के चैट शो  नो फ़िल्टर विद नेहा में शामिल हुई थी। वहीँ ख़ुशी ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया। साथ ही उन्होंने यह बताया की वह बॉलीवुड के किस स्टारकिड के साथ बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती है। लोग मेरे बारे में बात करते हैं कि मैं कब बॉलीवुड में डेब्यू करुंगी तो मुझे ये बातें अच्छी लगती है। इसे सुनकर मजा आता है। मेरा मतलब मैं अभी भी स्कूल में हूं तो जाहिर तौर पर इसके बारे में मैंने सोचा है लेकिन ये अभी नहीं हो रहा है।'

ऐसे नेहा धूपिया ने उन्हें तीन ऑप्शन देते हुए पूछा गया कि वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे या फिर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी में से किसके साथ डेब्यू करना चाहती है। बिना समय लेते हुए खुशी ने अहान पांडे का नाम चुना। खुशी कपूर ने कहा, मैंने अहान को एक्ट‍िंग करते देखा है इसलिए मेरा उसे चुनना ही अभी ठीक होगा। ख़ुशी के इस खुलासे से यह तो साफ़ है की वो बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती है. डेब्यू किसके साथ होगा यह देखना अभी बाकी है

Advertisment
Latest Stories