/mayapuri/media/post_banners/bd62f078c534fc132feacc83de372ccc24fc8fb635f05b19e4f658cab6175557.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘गुड न्यूज' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में कियारा के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में है। हाल ही में कियारा आडवाणी ने करीना कपूर को लेकर एक बयान दिया है। कियारा ने कहां की वह करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन है और उन्हीं की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/7e530d8a9de4efc0e0a0268f0439a035cba9303d88cdb59e000522fa29817ba6.jpg)
कियारा ने कहा है कि वह करीना कपूर खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें फिल्म ‘उड़ता पंजाब' में देखने के बाद ही फिल्मों में आने का फैसला लिया।‘गुड न्यूज' में मुझे दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मोका मिल रहा है। लेकिन वह इनसे ज्यादा करीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित हैं। जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, इसकी वजह है करीना के लिए उनका क्रश। कियारा ,करीना को बेहद पसंद करती हैं और उन्हें अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस बताती हैं। कियारा करीना की बहुत बड़ी फैन हैं, कियारा ने यह भी कहां कि वह करीना की फिल्में बड़े ही चाव से देखती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/79475cf5d25e310bf2369d3e0bc49ae656987de7e621b2d2c3bf889a736654d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1c8621450a81e3519068df2c55451a4eb76c61d8d001ea12d78c6909cdd5ef22.jpg)
बता दें की फिल्म गुड न्यूज' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म सेरोगेसी पर आधारित हैं। इस फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म 19 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/12c6f4c3eeb3f447d4bee4358b871e4592a2b7be0291e5df8bd3895c6a052177.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)