/mayapuri/media/post_banners/0ca39728a4adfe7133c76b62d309d21cc92a14e72b11a9180de19a8ffbd2bfd3.jpg)
Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड के पॉपुलर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शाही शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई. सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बॉलीवुड एक्टर्स समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी की शुभकामनाएं देते हुए जाने- माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कपल को खास तोहफा दिया हैं.
मुकेश अंबानी ने दिया ये खास तोहफा
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का परिवार भी मौजूद था. अंबानी ने सिद्धार्थ-कियारा को शादी का खास तोहफा भी दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी ने सिद्धार्थ-कियारा को रिलायंस ट्रेंड फुटवियर कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
12 फरवरी को होगा सिद्धार्थऔर कियारा का रिसेप्शन
/mayapuri/media/post_attachments/16deec3d2140239b0ce0bc9a89fbb150b8f81f638bf4682477f6f66f6eb6f82a.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस रिटेल लिमिटेड फैशन एंड लाइफस्टाइल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी है. “कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड में सबसे फेमस जोड़ी हैं. उन्हें यूथ आइकॉन के तौर पर देखा जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है. उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने से हमें अधिकतम युवाओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी". शादी से पहले सिद्धार्थ-कियारा कई दिनों तक रिलेशनशिप में थे. उन्होंने पहली बार फिल्म 'शेरशाह' में स्क्रीन शेयर की थी. शादी के बाद दोनों का 12 फरवरी 2023 को मुंबई में रिसेप्शन होगा.