/mayapuri/media/post_banners/9db0d1967c0e2c50620e587bbbd2285e3ff7bd4d7a1dccf9836c58bb85b457e2.png)
Jawan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही 'पठान' (Pathaan) के बाद 'जवान' (Jawan) में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म देश की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक है. वहीं हाल ही फिल्म जवान का प्रीव्यू भी रिलीज किया गया जिसे दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली. इस बीच जवान को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा हैं कि जवान के स्पेशल सॉन्ग में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी.
जवान के स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी कियारा आडवाणी
/mayapuri/media/post_attachments/6fbd816641a20ff6aba512fe73d50fdb05e20cdd2a2560fa4acbca816b69b026.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/446f90033182830c0b00993715a45ee1f945c0ce0184575d6bdb6b7738f56b4a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0fc15fce318f205bce0476bc2770e9e38c07bd397b00106f078c1eab8adb1688.jpg)
आपको बता दें कि इस समय फिल्म जवान काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. एक्शन ड्रामा पर अन्य खबरों के बीच लेटेस्ट जानकारी सामने आई हैं कि दीपिका पादुकोण के अलावा कियारा आडवाणी भी फिल्म में एक स्पेशल गाने के लिए कैमियो कर रही हैं. वहीं शाहरुख ने 'जवान' के लिए एक स्पेशल गाने की शूटिंग शुरू कर दी है. वही इस गाने की शूटिंग पहले दुबई में होनी थी, लेकिन यह मुंबई के यशराज स्टूडियो में हो रही है. यही नहीं इस गाने की शूटिंग सोमवार, 10 जुलाई को शुरू हुई, जिस दिन 'जवान' का प्रीव्यू लॉन्च हुआ था और यह एक हफ्ते तक चलेगा, साथ ही गाने के लिए, शाहरुख फिल्म के अपने सभी अनोखे लुक में नजर आएंगे. इस स्पेशल सॉन्ग को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि संगीत अनिरुद्ध का है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कियारा इसगाने का हिस्सा हैं या नहीं.
7 सिंतबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म जवान
/mayapuri/media/post_attachments/9284a7d19b5c9e7a259cae5851a1a0cdbe5428092e273723a996f193b93d6bc7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e6bb8b625c39f1634f0f24ac4747aeddc7143f3784a02653815db40df4f2b1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5905789b938457acaa2612b002ae0f8b9651b40228cfdd2893d83471baa68933.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db893edd419c2906e4b672b3b16c8a692848491d2e844c0fa607712839f4677c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9a98aa074af73b72d3d5a580e71e3f9053cf52ee33016c337491824092f21ad7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ea5305785dd0ca1beadd06a402dfe383a41113da3d425a6748b3fe270b82208a.jpg)
बता दें कि 'जवान' का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)