Advertisment

दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में आना चाहती है कियारा आडवाणी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में आना चाहती है कियारा आडवाणी

लस्ट स्टोरीज में बोल्ड सीन से फेमस हुई कियारा आडवाणी की हाल ही में पहली सोलो फिल्म कबीर सिंह पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गयी है. पिछले दिनों कियारा फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में शामिल हुई जहाँ उन्होंने सेम जेंडर रिलेशनशिप (समान लिंग वाले रिलेशनशि‍प) पर खुल कर बात की.

Advertisment

वहीं कियारा से भी यह सवाल किया गया की उन्हें सेम जेंडर रिलेशनशिप में किसी के साथ रहने को कहा जाए तो वो किस एक्ट्रेस के साथ रहना चाहेंगी. कियारा ने अपनी चॉइस का खुलासा किया कियारा ने जवाब दिया की दीपिका पादुकोण के साथ रहना चाहेंगी.

यही नहीं कियारा को कबीर सिंह में शाहिद के साथ काम करने को लेकर भी सवाल किया गया उन्होंने ने कहा की 'इतने सालों के अनुभव के बावजूद, शाहिद सेट पर बच्चे जैसे ही हैं. हर टेक को और खुद को बेहतर करने की कोशिश करते हैं. कियारा ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मेरा 'मैं सब जानती हूं' वाला एटीट्यूड नहीं है. मुझे शाहिद को दूसरा टेक लेने को कहने में भी परेशानी नहीं होती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि वे और बेहतर कर सकते हैं.'

Advertisment
Latest Stories