Advertisment

यूट्यूब पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म ‘ब्लैक ब्रीफ़केस’, नहीं देखा होगा कभी मनीष पॉल का ऐसा अवतार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
यूट्यूब पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म ‘ब्लैक ब्रीफ़केस’, नहीं देखा होगा कभी मनीष पॉल का ऐसा अवतार

अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते है मनीष पॉल फिल्म ब्लैक ब्रीफ़केस में अपनी शुरुआत कर रहे हैं है। यूट्यूब पर मनीष की शॉर्ट फिल्म रिलीज़ हो गयी है जिसमे मनीष अपने स्ट्रोंग किरदार में नजर आ रहे है, जब से शॉर्ट फिल्म लॉन्च की गई है और पहला पोस्टर लॉन्च किया गया तब तक बहुत सारी चर्चा हुई है कि ब्लैक ब्रीफ़केस वाला आदमी वास्तव में क्या है।

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर फिल्म को दी शुभकामनाएं

यह पहली बार है कि अभिनेता मनीष ने गंभीर और डार्क भूमिका निभाई है। इस फिल्म से पहले मनीष के यह अवतार अपने नहीं देखा! ब्लैक ब्रीफ़केस का निर्माण विवेक पॉल द्वारा किया गया है जिसे सिनेमैडिक्स 9 द्वारा प्रस्तुत किया गया है और टी सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।publive-image

यही नहीं फिल्म के रिलीज़ होते ही अमिताभ बच्चन ने मनीष पॉल को शुभकामानाएं भी दे दी है उन्होंने ट्वीट किया और लिखा: एक अनुभव आर्टिस्ट से एक अनपेक्षित सरप्राइज... मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ

Advertisment
Latest Stories