Advertisment

मां बनी किम कर्दाशियां, बेटी को दिया इतने करोड़ का टेडी बीयर

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
मां बनी किम कर्दाशियां, बेटी को दिया इतने करोड़ का टेडी बीयर

हमेशा अपने हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पॉपुलर अमेरिकी पर्सनैलिटी किम कर्दाशियां के फैंस के लिए एक खुशखबरी है की किम तीसरी बार मां बन गई हैं। लेकिन इस बार वह प्रैग्नेट नहीं हुई बल्कि सेरोगेसी की मदद से बेटी को जन्म दिया है।

Advertisment

इस बात की जानकारी किम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की किम एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा है 'She's here' आगे इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 'सेरोगेट मदर ने सोमवार को एक हेल्दी बच्ची को जन्म दिया. हम बेहद खुश और शुक्रगुजार हैं कि सेरोगेट मदर ने हमारे इस सपने को पूरा किया. साथ ही उन डॉक्टर्स का भी शुक्रिया, जिन्होंने बच्ची की खास देखभाल की।'

लगभग 2 करोड़ का टेडी बीयर गिफ्ट किया

बता दें की बच्चे की आने की खुशी में किम और उनके पति केन्ये वेस्ट ने खास तैयारियां की हैं. किम की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी नवजात बच्ची को 1.83 करोड़ का टेडी बीयर गिफ्ट किया है। इतना ही नही किम ने बेटी के लिए आलीशान नर्सरी और काफी महंगी चीजें खरीदी हैं।

Advertisment
Latest Stories