/mayapuri/media/post_banners/6e1f0d20bd251f8eb5b470d197cf14bb95e87aabbb0f505417e9e46c83d52e8c.jpg)
टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियन अकसर अपने बोल्ड और हॉट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके सेक्सी फिगर के लोग दीवाने हैं। किम की फोटो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2ee5d753efd68fedb1880c13ef919be74884bf1a4acc47b5d63a1cd0ac9f419d.jpg)
हाल ही में फिर एक बार किम की कुछ तस्वीरें सामनें आई है।
दरअसल
,
किम
पति कान्या वेस्ट के साथ शॉपिंग करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की स्कीनफिट ड्रेस पहनी
हुई थी। जिस्मे उनका बोल्ड फिगर साफ नजर आ रहा था। किम ने सेक्सी अंदाज में कैमरे के सामने पोज भी दिए। उनकी तस्वीरें सोशल तेजी से वायरल भी हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/add06b316194c931b2bf38cef91fbd71fdc717ac388c4790c90d334bb149f29d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1f96e5fd35766824f396e8a31ab1432892b8d789923d157d4ae39aabdfe0d3be.jpg)
ऐसा पहली बार नहीं है की किम ने ऐसी बोल्ड ड्रेस पहनी है। वह अकसर अपने लुक से लोगों को मदहोश कर देती हैं। वह ही नही उनकी बहने भी किम की तरह सोशल मीडिया पर छाई रहती है। किम अकसर अपनी बहनों के साथ मिलकर बोल्ड फोटोशूट करवाती रहती है। और लोग उनके लुक के दीवाने भी हैं। 37 साल की किम बॉलीवुड की ऐक्ट्रस के लिए रोल मॉडल साबित होती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/46ae4853aeea5bef37210b8414103a798725553c3924f53c326cea17b6a43096.jpg)
बता दें की
किम के पति कान्या वेस्ट ने क्रिसमस पर पत्नी किम को एक आलिशान घर गिफ्ट किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। किम के इस आलिशान घर की कीमत सबकी सोच से भी बहुत ऊपर है। किम और कान्या का ये आलिशान घर कीमत
£11
मीलियन यानी तकरीबन
97,35,60,104.55
बताई जा रही है। उन्होंने बीच किनारे इस आलिशान घर को खरीदा
,
जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। जानकारी के मुताबिक किम के इस आलिशान घर में
4700
स्केयर फीट अपार्टेमेंट के अलावा कई सुविधाएं हैं। घर में
4
कमरें
5 ½
बाथरुम और लग्जरी
आराम के साथ-साथ प्राइवेट जिम
स्पा
,
पूल
,
के अलावा अंडरग्राउंड पार्किंग भी है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कपल मियानी बीच को देखते हुए नजर आ रहा है। इस आलिशान घर के कमरों से
समुद्र के सामने का सारा नजारा देखने को मिलता है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/826f1c66821facde5a33013db3f6d7d6516cd29ef921c96b3e58b2d43b636777.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)