Advertisment

शैलेन्द्र सिंह और मिथुन के एंथम4गुड में दिखेगा किंग्स यूनाइटेड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शैलेन्द्र सिंह और मिथुन के एंथम4गुड में दिखेगा किंग्स यूनाइटेड

एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स गुरु शैलेंद्र सिंह द्वारा किंग्स यूनाइटेड पर एक बायोपिक का निर्माण करने की घोषणा के एक महीने बाद, इन दोनों ने फिर से आपस में सहयोग किया है. किंग्स यूनाइटेड एक ऐसा डांस ट्रूप है,  जिसने वर्ल्ड ऑफ डांस जीतकर पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. इस बार ये डांस ट्रूप अब तक के सबसे बडे एकीकृत एंथम में दिखेगा.

शैलेन्द्र और मिथुन का एंथम4गुड, जिसका टाइटल है, एक भारत मेरा भारत (वन इंडिया माई इंडिया) का लक्ष्य 1.4 बिलियन भारतीयों को एकजुट करना है.

शैलेन्द्र सिंह कहते हैं, “वन इंडिया, माई इंडिया एंथम का एकमात्र उद्देश्य प्रेम फैलाना और 1.4 बिलियन भारतीयों को एकजुट करना है. किंग्स यूनाइटेड ने वर्ल्ड डांस चैंपियन बनकर भारत को गौरवान्वित किया है. यह बेहद रोमांचक है कि वे इस एंथम का जश्न मनाने के लिए इस वीडियो में शामिल हुए हैं. उन्होंने एक ऐसी भावनात्मक कहानी साझा की है, जिससे लोग खुद का जुडाव महसूस करेंगे.”

शैलेन्द्र सिंह और मिथुन के एंथम4गुड में दिखेगा किंग्स यूनाइटेड

एक भारत मेरा भारत गीत शैलेंद्र सिंह और मिथुन द्वारा निर्मित किया गया है. मिठुन को तुम ही हो,  सनम रे और फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए जाना जाता है. इस गीत को कई शानदार गायकों, जैसे पुरस्कार विजेता सुखविंदर सिंह, जुबिन नौटियाल और न्यू कमर गॉड्स्विल ने गाया है.

एंथम4गुड म्यूजिक वीडियो को शैलेन्द्र सिंह द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. शैलेन्द्र सिंह ने 72 से अधिक फीचर फिल्मों का निर्माण किया है और साथ ही भारत के सबसे सफल और लोकप्रिय 2000  एड फिल्म्स बनाई है. इन्होंने अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म कच्चे दिन का निर्देशन भी किया है. शैलेन्द्र सिंह ने भारत की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शॉर्ट फिल्म कंटेंट चैनल – लॉंग स्टोरी शॉर्ट फिल्म- का निर्माण किया है.

Advertisment
Latest Stories