/mayapuri/media/post_banners/9c21b651046b7a1afbdfbb672d55a5f85f91db1d9cc9953ba1016c507f4c1bf3.png)
Kirron Kher Birthday: लोकसभा सदस्य और दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी किरण खेर को जन्मदिन की बधाई (Anupam kher wish Kirron kher Birthday) दी है. इसके साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में किरण खेर के साथ उनका बेटा सिकंदर भी नजर आ रहा है.
अनुपम खेर ने पत्नी के लिए लिखा इमोशनल नोट
https://www.instagram.com/p/CtdJOrzI5Xu/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==/mayapuri/media/post_attachments/03c6f265faf17d9acaf7669ea42ff4bad3768faec9bb58a377bedf2d8537eac2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6532c60d16b7969336a05adc994c2748a26a2f03ada0d1d582d63fa02f341b75.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/962b5cce2d8f5d56317acb8149220bbe75e37efc32d2c90b99c3b0b5837ae77a.jpg)
आपको बता दें कि किरण खेर और अनुपम खेर इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और क्यूट कपल में से एक माने जाते हैं. ऐसे में किरण के जन्मदिन पर भी अनुपन ने अपनी प्यारी पत्नी पर खूब प्यार लुटाया. इसके साथ ही अनुपम ने पोस्ट में किरण और बेटे सिकंदर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि, "जन्मदिन मुबारक हो #किरण! भगवान आपको लंबा, सुखी, शांतिपूर्ण और स्वस्थ जीवन दे! मैं आपको पचास साल के करीब से जानता हूं. मैंने आपको पहली बार 1974 में भारतीय रंगमंच विभाग में देखा था. चंडीगढ़. आप #पंजाब विश्वविद्यालय के स्टार छात्र थे. पढ़ाई में शानदार, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, स्थापित थिएटर अभिनेत्री और जीवन से बड़ा. 50 साल बीत चुके हैं. आप अभी भी वही हैं या अधिक हैं. आपने जीवन की सबसे कठिन लड़ाई लड़ी है. और हमेशा एक विजेता के रूप में उभरे. ईश्वर करे कि आप अपने व्यक्तित्व और अच्छाई से लोगों का प्यार, विश्वास और विश्वास जीतते रहें. हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं. @kirronkhermp". वहीं इन तस्वीरों को देखकर फैंस कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं
साल 1985 में अनुपम खेर और किरण खेर ने की थी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/eac663667234d82cd75565e1252dd573d65c36b0e1f5c7aef4b4fabe7994c693.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ce85e27a2d6e1f249e248862653352eba50568f4e2d967a79145838f59fa206a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7232224aece77c14c9cf917ef776b485825639ea900c0a005a7a3ee97fd4ea70.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3d549d60af00ee37aefa6b61da9ccc31985c4efa8b0711a8f2344a8b2c2e6b5d.jpg)
अनुपम खेर और किरण खेर साल 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की ये दूसरी शादी थी. एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने बताया था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. उस वक्त दोनों वहां थिएटर किया करते थे. थिएटर के दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन किसे पता था कि ये दोस्ती बाद में प्यार में बदल जाएगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)