New Update
/mayapuri/media/post_banners/e63784c4bb5bf57961e85c941e87be3be26bb6d6012574ad3d7ddcaabbbadbfd.jpg)
लॉक डॉउन के दौरान कीर्ति कुल्हारी की इन फ़िल्मों को ज़रूर देखें।
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन और प्रतिभाशाली कलाकारों मे से एक हैं। कीर्ति ने हमेशा से ही यह निश्चित किया था कि वे उन फिल्मों का हिस्सा होंगी जिनकी कहानियां महत्वपूर्ण होंगी। मनोरंजन की दुनिया में उन्होंने खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई है।
कीर्ति कुल्हारी आए दिनों अच्छे कारणों से खबरों में बनी रहती हैं वैसे हमने उनकी कमर्शियल बिग बजट फिल्म्स और वेब सीरीज को देखा हैं ,पर उनके इन बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को भी आप एक बार जरूर देखें।
माया (शॉर्ट फिल्म)
/mayapuri/media/post_attachments/55e17da39d55c5508b1959f1878ce424cd02ab5a475c4a58c4752d8d300b03d0.jpg)
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अपने शॉर्ट फिल्म्स कैरियर की शुरुआत माया से कि थी जो मां - बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है। इस शोर्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर ने कीर्ति कुल्हारी को शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित भी किया था ।यह शॉर्ट फिल्म अब वूट पर उपलब्ध है।
जल (फीचर फिल्म)
/mayapuri/media/post_attachments/3dc3978d7c1bc9b3e97c13b95723f0d4d2eb933dc165433ed82760bc115cdd89.jpg)
2013 में रिलीज हुई फिल्म जल में कीर्ति कुल्हारी कच्ची महिला के किरदार में नज़र आयी थी इस फिल्म में उनका लुक भी काफी डिफरेंट था यह फिल्म समाज के सबसे अहम मुद्दे ' जल ' की समस्या पर आधारित था इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है
इंदु सरकार (फिल्म)
/mayapuri/media/post_attachments/13af49369cb3b75160aaa9bed13cd8f2d6d32069258c185f4e530265df455a29.jpg)
2017 में रिलीज हुई फिल्म इंदु सरकार एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म थी , जो भारत में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित थी । इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिका में नजर आई थी, और उन्होंने अपने करियर का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था। यह फिल्म अब अमेजॉन पर उपलब्ध है।
बॉक्स ऑफिस की परवाह नहीं करते हुए अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अपने प्रत्येक प्रोजेक्ट में शानदार परफॉ्मेंस दिए हैं।
ये तीन हमारी पसंदीदा फिल्में हैं, उनकी कुछ अन्य अद्भुत प्रोजेक्ट्स में पिंक, ब्लैकमेल, बार्ड ऑफ ब्लड का नाम भी शामिल हैं।
Latest Stories