Kirti Kulhari: इंटीमेट सीन को लेकर Kirti Kulhari ने किया चौका देने वाला खुलासा, कहा- सेक्स मेरे लिए अब बड़ी बात नहीं By Asna Zaidi 16 Nov 2022 | एडिट 16 Nov 2022 09:37 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Kirti Kulhari Interview: कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने अपनी काबिलियत और हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा वह तब चर्चा में आई जब उन्होंने अपने पति साहिल सहगल (Saahil Sehgal) से अलग होने की घोषणा की. कीर्ति कुल्हारी और उनके पूर्व पति के बीच का रिश्ता काफी अच्छा हैं. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कीर्ति कुल्हारी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं और यह भी बताया कि कैसे उनके एक्स पति साहिल सहगल ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीरीज में इंटिमेट सीन करने में उनकी मदद की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि 'फोर मोर शॉट्स' को लेकर उनका कहना है कि "मैं अब सेक्स सीन करने में काफी कंफर्टेबल हो गई हूं. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में सेक्स सीन देखने के लिए चारों लड़कियों का नजरिया काफी अलग था. लेकिन मैं इसे लेकर सहज था. कुछ सालों से उनके दिमाग में सेक्स को लेकर विचार काफी सामान्य हो गया था. जिस तरह से मैं बड़ी हुई हूं, मैं सेक्स सीन करने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी. उस दौरान मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि मैं सैक्सी कैसे लगूं". सेक्स सीन्स के बारे में बात करते हुए कीर्ति ने आगे कहा कि "पिछले कुछ सालों में शो में मेरे सेक्स सीन्स कम हो गए हैं, लेकिन मेरे दिमाग में सेक्स अब काफी नॉर्मल हो गया है. मेरे लिए अब यह कोई बड़ी बात नहीं है. सेक्स का विचार अब मुझे आश्चर्य नहीं करता. यह मुझमें एक बहुत ही सामान्य बदलाव है. आज मैंने अपने लिए सेक्स नॉर्मलाइज कर लिया है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है". #bollywood entertainment hindi news #latest news #Kirti Kulhari latest Interview #bollywood hindi news #latest news in hindi #Kirti Kulhari Interview #Saahil Sehgal #hindi news #Kirti Kulhari हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article