Advertisment

बाल बाल बचा टूटने से किशोर कुमार का बंगला

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बाल बाल बचा टूटने से किशोर कुमार का बंगला

मध्य प्रदेश के खंडवा  स्थित किशोर कुमार के बंगले को तौड़ने का आदेश अचानक वहां के कलेक्टर ने वापिस ले लिया । दरअसल किशोर कुमार का खंडवा के बॉम्बे बाजार में एक बंगला है जिसकी सालों से किशोर कुमार के परिवार ने कोई देखभाल नहीं की, लिहाजा जर्जर हो चुके उस बंगले को आस पास रहने वालों के लिये खतरा बताते हुये खंडवा नगर निगम ने कई बार नोटिस दिया लेकिन किशोर कुुमार के परिवार के किसी भी सदस्य ने उस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसलिये हाल ही में नगर निगम ने बंगले को तौड़ने का निर्णय लिया। लेकिन न जाने क्यों अचानक कलेक्टर ने बंगला तोड़ने के आदेश को रद्द कर दिया। इस प्रकार इस महान गायक की धरोहर जमींदोज होते होते बच गई। बंगले के चौंकीदार के अनुसार पिछले बुधवार को बंगला तौड़ने का नोटिस लगा दिया गया था लेकिन बाद में कुछ लोग वो नोटिस निकाल कर ले गये।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories