Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Billi Billi Song Out: 'बिल्ली बिल्ली' में सलमान खान के डांस मूव्स ने मचाया तहलका

author-image
By Asna Zaidi
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Billi Billi Song Out
New Update

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Billi Billi Song Out: सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लेटेस्ट सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली' (Billi Billi Song) सॉन्ग रिलीज हो गया है.

रिलीज हुआ सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए' (Billi Billi Song Out)

आपको बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' का यह दूसरा सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए' 2 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया हैं. कुछ दिनों पहले सॉन्ग का ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बिल्ली बिल्ली को कुमार ने लिखा है और विक्की संधू ने अतिरिक्त गीत लिखे हैं, जिन्होंने सॉन्ग  को कंपोज भी किया है. जहां सलमान काले रंग के सूट और शेड्स में नजर आ रहे हैं, वहीं पूजा एक लाल ब्लाउज और पलाज़ो में दिख रही हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Upcoming film)

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'किसी का भाई किसी की जान' में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं. यह फिल्म इस ईद 22 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

नीचे देखिए 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग का वीडियो

#Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan #bollywood news #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan songs #Salman Khan News #Salman Khan #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Billi Billi Song Out #Billi billi song out #billi billi song teaser #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan billi billi song #Billi billi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe