/mayapuri/media/post_banners/08891f64ac738aea3a683f6820f4da084336df445bf9856f21ce3105136c512e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। इन दिनों करीना की गर्ल पार्टी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें करीना देर रात 'गर्ल गैंग' के साथ हैंगआउट करती नजर आ रही है।
बता दें वायरल हो रही इस तस्वीर में करीना के साथ अमृता अरोड़ा, मल्लिका भट्ट और बहन करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं। इस पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया हैं। जो उन्हीं के एक फैन क्लब ने शेयर किया हैं।
इस वीडियो में करीना हॉट डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। करीना ने स्लीवलेस टी शर्ट और रिप्ड जींस पहनी हुई हैं इस लुक में वह काफी कूल नजर आ रही हैं।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हैं, करीना अक्सर अपने गर्ल गैंग के साथ पार्टी एन्जॉय करती नजर आती रहती हैं उन्हें पार्टी करना बेहद पसंद है इसलिए अपने बिजी टाइम में भी वह इन चीजों के लिए वक्त निकल ही लेती हैं।
फिल्मों की बात करे तो करीना बहुत जल्द फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में करीना रणवीर सिंह की बड़ी बहन के किरदार में होंगी।
ख़ैर इन दिनों करीना अपने रेडियो शो को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में करीना बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ बात करती नजर आएंगी।