/mayapuri/media/post_banners/bda3d9cf36773044df43853f2a315f0544bb6c65939b693465e095a2cf39aa99.jpg)
Athiya Shetty-Kl Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी और इंडिया टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल (Athiya Shetty-Kl Rahul) जल्द ही शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों जनवरी महीने में 21 से 23 की तारीख में कर सकते हैं शादी. इस बीच एक्ट्रेस अथिया शेट्टी शादी की कथित तैयारियों में जुटी दिखाई दीं जहां उन्हें पॉपुलर फैशन डिजाइनर के घर पर स्पॉट किया गया.
https://www.instagram.com/p/CnRkPl0hktw/
हाल ही में अथिया शेट्टी को उनके भाई अहान शेट्टी के साथ देखा गया. जहां दोनों शादी की तैयारियों के बीच मशहूर फैशन डिजाइनर के घर से निकलते हुए दिखाई दिए. इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट ने अथिया और अहान का एक वीडियो पोस्ट किया है.
गेस्ट लिस्ट में कौन- कौन हुए शामिल
खबरों की मानें तो अथिया शेट्टी ने 21 से 23 जनवरी (Athiya Shetty -Kl Rahul Wedding Date) तक की डेट शादी के फंक्शन को लेकर फिक्स की है. इस शादी में केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल रहेंगे. इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि सभी फंक्शन सुनिल शेट्टी के घर पर होंगे. गेस्ट लिस्ट में इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों के शामिल होने के आसार हैं. कपल की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/825513d8015af8febef725ca8b5d843522708f7756491a9c58acf71641875416.jpg)
कैसे होगी अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल की वेडिंग साउथ इंडियन स्टाइल में होगी. इस शादी के फंक्शन में प्री-वेडिंग यानी हल्दी, मेंहदी और संगीत से लेकर सभी अहम रस्में शामिल हैं. केएल राहुल ने पहले ही भारतीय टीम से अपने इस स्पेशल डे के लिए छुट्टी भी ले ली है.
/mayapuri/media/post_attachments/7c3171d3faed177f022e51187d025d2bd2c6fac18526583479eb05ef7e2109fe.jpg)
आपको बता दें कि. एक्टर सुनील शेट्टी ने मीडिया को बताया था कि दोनों (अथिया-केएल राहुल) जल्द ही शादी करने वाले हैं. जो कि सुनील के घर जहान में हो सकती है. शादी के लिए दोनों परिवारों की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/502825fc3077ed2a6d794fdb85c3d484b6b021b033996731e375956fcdff8eea.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)