Advertisment

जानिए फिल्म ‘तख़्त’ में रणवीर से लेकर भूमि तक निभाएंगे किसका किरदार?

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
जानिए फिल्म ‘तख़्त’ में रणवीर से लेकर भूमि तक निभाएंगे किसका किरदार?

जब से फिल्म 'तख्त' की अनाउंसमेंट हुई है तब से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। साथ ही साथ इस फिल्म को साल की सबसे अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में गिना जा रहा है। ऐसा हो भी क्यों न? आखिर इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और भूमि पेडेनकर जैसे बड़े सितारें जो हैं।

Advertisment

जहां इस फिल्म की स्टार कास्ट के किरादरों को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है, वहीं रणवीर और विकी कौशल के किरदारों से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणवीर सिंह दारा शिखोव और विकी कौशल औरंगजेब का किरदार निभाएंगे। वैसे अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

वहीं खबर यह भी है कि करीना फिल्म में दारा और औरंगजेब की बहन जाहनारा, अनिल कपूर उनके पिता शाहजहां और आलिया भट्ट दारा की वाइफ के रोल में दिखेंगी। अब फिल्म में पूरी स्टार कास्ट किस-किस किरदार में दिखेगी, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल बताए गए किरदारों को लेकर चर्चा ज़ोंरों पर है।

फिलहाल रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'सिंबा' का इंतज़ार कर रहे हैं जो इस शुक्रवार यानी 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी, वहीं विकी कौशल भी जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म 'उड़ी' में नज़र आएंगे। इसमें विकी कौशल के अलावा परेश रावल और यामी गौतम मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी।

Advertisment
Latest Stories